सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को खेले गए चौथे लीग मुकाबले में उत्तराखंड ने पंजाब को 99 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब को 97 रनों पर ढेर कर दिया। उत्तराखंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने 103 गेंदों में सर्वाधिक 82 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके निकले। इसके अलावा कंचन परिहार ने 90 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली, कंचन के बल्ले से 6 चौके निकले। नैनीताल के बिंदुखत्ता क्षेत्र से आने वाली कंचन पहले भी उत्तराखंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। सीनियर टीम में उनकी भूमिका माध्यम क्रम में टीम को संकट से उभारने की रही है वह अपने इस काम में आज बखूबी सफल हुई उन्होंने पूनम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 133 रनों की पार्टनरशिप कर उत्तराखंड को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में पंजाब की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई, उत्तराखंड की शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग एफर्ट ने पंजाब को बैकफुट पर धकैल दिया। पंजाब की ओर से अमनजोत कौर ने सर्वाधिक 21 रनों की पारी खेली और पूरी टीम 36 ओवर में 97 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह उत्तराखंड ने 99 रनों से यह मैच अपने नाम किया। उत्तराखंड के लिए गेंदबाजी में अंजलि कठैत ने दो विकेट लिए। इसके अलावा कप्तान एकता बिष्ट, मानसी जोशी, सफीना और राघवी सभी को एक-एक विकेट मिला। पंजाब की चार खिलाड़ी रन आउट हुई।
बता दें कि सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के लीग मुकाबलों में उत्तराखंड ने अब तक खेले गए अपने सभी चार मैच जीत लिए हैं। उत्तराखंड के पास अब 16 अंक हैं और वह अपने ग्रुप डी में शीर्ष पर काबिज है। उत्तराखंड का अगला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के साथ होगा आखिरी लीग मुकाबले में वह मुंबई से भिड़ेंगे।