उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने 10 वरिष्ट चिकित्सा अधिकारियों को बड़ी सौगात दी है, दरअसल लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे 10 वरिष्ठ अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति दी है जारी आदेश के अनुसार, उत्तराखंड पीएमएचएस संवर्ग के तहत वरिष्ट चिकित्साधिकारी, वेतन मैट्रिक्स 12 के पद पर कार्य कर रहे 10 चिकित्सकों का प्रमोशन के लिए चयन किया गया। इन चिकित्साधिकारियों को नियमित चयनोपरान्त, वर्तमान तैनाती स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से संयुक्त निदेशक वेतन मैट्रिक्स-13 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 13 सीनियर दन्त चिकित्सकों को भी पदोन्नति का लाभ दिया है। उत्तराखण्ड दन्त शल्यक संवर्ग के अन्तर्गत साधारण ग्रेड दन्त शल्यक वेतन मैट्रिक्स-10 के पद पर कार्यरत दन्त शल्यकों को नियमित चयनोपरान्त, वर्तमान तैनाती स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से वरिष्ठ दन्त शल्यक वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 पद पर पदोन्नति दी गई है।
उत्तराखण्ड दन्त शल्यक संवर्ग के अन्तर्गत परामर्शदाता दन्त मैट्रिक्स लेवल 12 के पद पर कार्यरत डा० ऊषा बिष्ट, परामर्शदाता दन्त को नियमित चयनोपरान्त, वर्तमान तैनाती स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से संयुक्त निदेशक (दन्त) वेतन मैट्रिक्स-13 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।
उत्तराखण्ड दन्त शल्यक संवर्ग के अन्तर्गत वरिष्ठ दन्त शल्यक वेतन लेवल मैट्रिक्स-11 के पद पर कार्यरत डा० नीना सैनी, वरिष्ठ दन्त शल्यक को नियमित चयनोपरान्त, वर्तमान तैनाती स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से परामर्शदाता दन्त वेतन मैट्रिक्स लेवल-12 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।
इसके अलावा 06 संयुक्त निदेशकों को भी अपर निदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है जिस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।