उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 13 और 14 अगस्त प्रदेश में सभी जनपदों में अधिकांश स्थानों में भारी बारिश की संभवना व्यक्त की गई है। मौसम विज्ञान द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया है कि अगले दो दिन पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, देहरादनू एवं हरिद्वार जिले में कुछ स्थानों में तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसलिए इन जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरनी संभावना भी व्यक्त की गई है।
बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से उत्तराखंड पहाड़ी जिलों में खासकर चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और पौड़ी में बारिश के कारण लगातार सड़कें टूट रही हैं। नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान के करीब हैं, कई जगह बादल फटने की घटनाएं भी हुई हैं। ऐसे में पूरे प्रदेश के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, सुरक्षित रहें।



