उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार से प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। आज कुछ पहाड़ी इलाकों पर स्नोफॉल का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ के ऊंच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। हालांकि यह बर्फबारी 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होगी। वहीं मंगलवार को मौसम साफ होने की संभावना है।