उत्तराखंड में लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरे ने लोगों की परेशानी बड़ा दी हैं वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने से वाहन चालकों को भी मुश्किलें आ रही हैं। बता दें कि मौसम विज्ञान ने उत्तराखंड के हरिद्वार, उधम सिंह नगर सहित आसपास के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार, उत्तराखंड में अभी भी मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में कहीं भी बारिश और बर्फबारी नहीं हुई, हालांकि मैदानी इलाकों में जमकर कोहरा छाया रहा। हरिद्वार में डीएम ने कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए 10 और 11 जनवरी के लिए अवकाश घोषित किया है।
देहरादून में बुधवार को चटख धूप खिली रही। इससे तापमान में वृद्धि हुई लेकिन ठंडी हवाओं के कारण कंपकंपी बढ़ गई है देहरादून में बुधवार सुबह को जारी तापमान अपडेट के अनुसार, न्यूनतम तापमान 5.4 जबकि अधिकतम तापमान 21.4 दर्ज किया गया। बता दें कि अक्टूबर से लेकर जनवरी माह तक मौसम शुष्क बना हुआ है इसके चलते सूखे का संकट मंडरा रहा है। ऐसे में खेती बागवानी के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
उत्तराखंड में पूरे शीतकाल में अब तक 70 फीसदी बारिश कम हुई है जबकि नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह से लेकर अब तक बारिश में 90 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ लगातार कमजोर बना हुआ है और वर्षा बादल विकसित नहीं हो पा रहे हैं। जिस कारण अब तक उत्तराखंड में हिमपात का इंतजार है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रहा है।