UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड पुलिस खालिद और उसके मददगार की तलाश कर रही है। पेपर लीक की कड़ियों को जब आपस में मिलाया जा रहा है तो इस मामले में नए एंगल सामने आ रहे हैं। बता दें कि पुलिस ने खालिद की एक बहन साबिया को गिरफ्तार किया है दूसरी बहन हीना और लीक प्रश्नों के जवाब तैयार करने वाली सहायक प्रोफेसर सुमन भी पुलिस हिरासत में है। वहीं, पेपरलीक मामले में उत्तराखंड पुलिस को खालिद के अलावा एक और शख्स की तलाश है। ये वही शख्स है जिसने एग्जाम सेंटर के अंदर मोबाइल पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई है।
इसी शख्स के जरिये पेपर के पन्ने बाहर आये, जिसे पेपर लीक की असली वजह माना जा रहा है। खालिद की गिरफ्तारी के बाद उसके मददगारों पर भी पुलिस एक्शन की तैयारी में है। जिसके लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जिसकी जिम्मेदारी एसपी देहात जया बलूनी को सौंपी गई है। अभी तक की जांच में पुलिस टीम को कई अहम साक्ष्य मिले हैं। पुलिस टीम का कहना है जल्द ही खालिद की गिरफ्तारी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि खालिद ने आयोग की परीक्षा के लिए चार अलग-अलग पहचान के साथ आनलाइन आवेदन किए थे, ज्यादा आवेदन होने की वजह से आयोग भी उन्हें सही से नहीं जांच सका। उधर आयोग ने खालिद को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। सचिव, यूकेएसएसएससी डा. एसके बरनवाल का कहना है कि खालिद मलिक ने चार अलग-अलग पहचान से परीक्षा फार्म आनलाइन भरे हैं, जिसमें पिता का नाम, मोबाइल नंबर और फोटो में विभिन्नता है। इससे शक है कि आरोपी पहले से ही परीक्षा में फ्राड करने की तैयारी कर रहा था।