उत्तराखंड में रणजी मैच को लेकर स्थिति असमंजस है। यूपी और महाराष्ट्र के बीच देहरादून में होने वाला रणजी मैच अब लखनाऊ में खेला जाएगा। आपको बता दें कि इस मैच के लिए देहरादून का स्टेडियम प्रस्तावित किया गया था। लेकिन यहां के ताजा हाल क्रिकेट की तैयारियों से उलट दिख रहे हैं।
मैच के लिए न तो क्रिकेट स्टेडियम में कोई तैयारी दिख रही है और न ही आयोजकों के पास मैच की पुख्ता जानकारी है। बीसीसीआई की वेबसाइट में भी मैच का स्थान लखनऊ दर्शाया गया है।
देहरादून में रणजी मैच रद होने से अब आईपीएल की मेजबानी मिलना भी मुस्किल है। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई ने इस मैदान का दौरा किया था मैदान में सब कुछ संतोष जनक बताया गया था साथ ही कुछ ख़ास तैयारी को लेकर भी बात हुई थी। लेकिन लेकिन उसके बाद न तो यूपीसीए की टीम यहां पहुंची न ही बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि आया।
मैच के लिए महज कुछ दिन बाकी है ऐसे में तैयारी को लेकर समस्या बन सकती है। सायद बीसीसीआई देहरादून के स्टेडियम से पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं है। इसलिए अंतिम समय में इसे लखनाऊ में कराने को लेकर बात हुई होगी। इस मामले में अभी बीसीसीआई की और से पुष्टि किया जाना बाकी है।
मंगलबार को ही इस बात पर अंतिम फैसला आना था, लेकिन सीएयू जी उस बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी इसका मतलब यह मैच लखनाऊ शिफ्ट कर दिया गया है। इसके एक बात स्पष्ट हो गयी है कि देहरादून स्टेडियम में मैच कराने को लेकर मौजूदा सरकार गंभीर नहीं थी।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल पर भी इसी तरह का तलवार लटक सकती है। खेल मंत्री कितनी भी लम्बी बातें बना लें लेकिन उत्तराखंड कभी किसी खेल की मेजबानी के लायक ही नहीं है क्योंकि यहां पर आज तक ऐसी सरकार नहीं मिल पायी जिसने इस दिशा में इमानदारी से काम किया हो। ')}