प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण आगामी 25 अप्रैल को प्रस्तावित सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा 25 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की थी, लेकिन राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह परीक्षा अनुकूल परिस्थितियां होने तक स्थगित की जाती है। आयोग इस परीक्षा को कोविड-19 की गाइडलाइन के हिसाब से दो पालियों में करवाने की तैयारियां कर चुकी थी, सभी अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारियों में जुटे थे लेकिन अब कोरोना की वजह से परीक्षा के लिए ज्यादा इन्तजार करना पड़ेगा।
सहायक अध्यापक एलटी परीक्षा पर कोरोना का साया, अनुकूल परिस्थितियां होने तक स्थगित

Leave a Comment
Leave a Comment