यह बात हम सभी को पता है कि उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही वारदातों की वजह कोई और नहीं बल्कि यहां अवैध रूप से रह रहे लोग हैं यदि इन लोगों को सत्यापन के बाद किराया पर रखा जाए तो धड़ले से बढ़ रही क्रिमनल एक्टिविटी पर रोक लगाईं जा सकती है। इसलिए अब टिहरी पुलिस ने पहली बार एक्शन लेकर इस काम की शानदार शुरुहात की है।
दरअसल रविवार देर रात तक नई टिहरी पुलिस द्वारा बौराड़ी, नई टिहरी, बीपुरम, कोटीकालोनी क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापनों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि अधिकतर किरायेदार बिना किसी सत्यापन के रह रहे हैं मकान मालिकों ने बिना किसी सत्यापन के किरायेदार को घर में रखा है।
यहाँ तक कि उन्हें ये भी मालूम नहीं है कि उनके घर दूकान में रह रहा किरायेदार कहाँ का है। इसके बाद पुलिस ने उन मकानमालिकों का चालान काटा, जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया था।
पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान घर-घर जाकर गया। जिसमें पुलिस को 27 घरों में बिना सत्यापन के किरायेदार मिले। जिसके बाद सभी दोषी मकान-मालिकों के खिलाफ 10-10 हजार के चालान काटा गया और सभी को हिदायत दी गयी कि वो जल्द से जल्द किरायेदार का सत्यापन जरूर कर लें नहीं तो फिर से अगली बार कार्यवाही की जा सकती है।
टिहरी पुलिस के इस काम के बाद ऐसे ही एक्शन की जरूरत उत्तराखंड के अन्य प्रमुख जगहों पर भी हैं। जहां लगातार कुछ अवैध रूप से रह रहे लोगों द्वारा हमेशा ही उत्पात मचाया जा रहा है। ')}