उत्तराखंड पुरुष क्रिकेट की अंडर-19 टीम की घोषणा हो गई है। टीम में 15 सदस्यीय टीम के साथ 6 सदस्यीय स्टैंड बॉय टीम भी बनाई गई है जिन्हे किसी खिलाड़ी के खराब प्रदशर्न के बाद मौका मिलेगा। टीम की कमान अखिल सिंह रावत को दी गई है, आर्य सेठी को उपकप्तान बनाया गया है।
टीम में बहुत सारे नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं, फिलहाल पहले तीन मैचों के लिए यह टीम घोषित की गई है। टीम में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा लेने वाले आर्य सेठी और यूपी की और से खेल चुके आर्यन शर्मा को भी टीम में जगह मिली है। इन दोनों खिलाडियों के शामिल होने से टीम मजबूत बन गई है।
आपको बता दें कि बीसीसीआई की और से वीनू माकंड ट्रॉफी का 1 अक्टूबर से आयोजन हो रहा है। सीएयू ने पहले ट्रायल और फिर कैंप लगाकर खिलाड़ियों का चयन किया है।
15 सदस्यीय अंडर-19 टीम-
अखिल सिंह रावत (कप्तान), आर्या सेठी (उपकप्तान), आर्यन शर्मा, कमल कन्याल, कुशाग्र मेलकानी, प्रशांत चौहान, गौरव जोशी, व्यास माकिन, स्पर्श जोशी, अरमान संधु, मोहित कुमार, अनमोल शाह, गौरव चौधरी, आशीष कुमार यादव और इरफान अली।
स्टेंडबाई खिलाड़ी के नाम-
गौरव नेगी, कमल वीर, अक्षय चौहान, श्रैय सिंह, रविंद्र सिंह और रोहन भंडारी ।
')}