विजय हजारे ट्राफी के दुसरे मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया। उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांडिचेरी के सामने 291 रनों का विशाल स्कोर रखा है।
पांडिचेरी ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट 2 रन पर ही गिर गया, ओपनर विनीत सक्सेना 1 रन बनाकर चलते बने। पंकज सिंह की बाहर जाती गेंद पर विकेट कीपर रंजीत ने उनका कैच लपका।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद करनवीर कौशल और वैभव भट्ट ने टीम को संभाला ओर दुसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच दायें हाथ के बल्लेबाज करनजीत ने शानदार शतक जमाया, अपने 100 रन की पारी में उन्होने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। कप्तान रजत भाटिया 10 बनाकर पबेलियन लौटे, उसके बाद वैभव भी 73 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में सयंम का परिचय दिया और टीम को बड़े संकट से बाहर निकाला।
सौरभ रावत ने 20 गेंदों में 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, इसके अलावा मलोलन रंगाराजन ने भी 36 रन का योगदान दिया। उत्तराखंड की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 290 रन बनाने में कामयाब रही। पांडिचेरी की और से पंकज सिंह ने 3 और नारायणन ने 2 विकेट चटकाए।
उत्तराखंड का दूसरा मुकाबला भी आनंद, गुजरात के बल्लभ विद्यानगर स्थित शास्त्री मैदान में खेला जा रहा है। उत्तराखंड का अगला मुकाबला 24 सितंबर को नागालैंड से होगा।
ये हैं टीमें-
उत्तराखंड की टीम 11- रजत भाटिया(C) विनीत सक्सेना, मलोलन रंगराजन, वैभव भट्ट, करणवीर कौशल, मयंक मिश्रा, वैभव पंवार, धनराज शर्मा, सौरभ रावत(Wk), सनी राणा और दीपक धपोला।
पांडिचेरी की टीम 11- डी. रोहित(c), पारस डोगरा, फबिद अहमद, बी. रंजीत (Wk), विकेनेश्वरण मरिमुथु, गोविंदराजन, सैजू, अभिषेक नायर, पंकज सिंह, प्रभाकरन गोपालकृष्णन, नारायणन। ')}