उत्तराखण्ड की बेटी जनपद चमोली के मझोठी गांव की मानसी नेगी का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चीन के चेंगदू में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित हो रहे हैं। चेंगदू में 18 विभिन्न खेलों का आयोजन हो रहा है भारतीय एथलीट 11 खेलों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तलवारबाजी, जूडो, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, तायक्वांडो, टेनिस और वॉलीबॉल शामिल है।
मानसी नेगी का चयन एथलेटिक्स 20 किमी वाक रेस के लिए हुआ है। मानसी नेगी का इवेंट पांच अगस्त को आयोजित होगा। इसके लिए वह जल्दी ही चीन के लिए रवाना होंगी। अभी मानसी बेंगलुरु में राष्ट्रीय कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। मानसी के कोच व प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने मानसी नेगी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मानसी का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन होने पर उत्तराखंड में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।