उत्तरकाशी : लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 19 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह के दौरान जिले में ‘प्रशासन गांव की ओर‘ कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।
जिले में इस दौरान जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, जन-शिकायतों के निस्तारण तथा विभिन्न विभागों की सेवाओं की मौके पर ही उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिले के सभी विकास खंडों के अंतर्गत बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित करने के साथ ही सभी न्याय पंचायतों व ग्राम पंचायतों के स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सुशासन सप्ताह के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान के लिए जिले में कार्यक्रमों का रोस्टर जारी किया गया है। वृहस्पतिवार 19 दिसंबर को सभी विकासखंड मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर इस अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
सुशासन सप्ताह के दौरान 20 दिसंबर को मुस्टिकसौड़ (भटवाड़ी ब्लॉक), 21 दिसंबर को थाती धनारी (डुंडा ब्लॉक), 22 दिसंबर को बनचौरा (चिन्यालीसौड़ ब्लॉक) व आराकोट (मोरी ब्लॉक), 23 दिसंबर को कलोगी (नौगांव ब्लॉक),और 24 दिसंबर को हुडोली (पुरोला ब्लॉक) में बहुद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही सभी न्याय पंचायतों की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। इन आयोजनों में तमाम विभागों के जिला स्तरीय व क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।