अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित ‘फूलों की घाटी’ पर्यटकों के लिए आज से खुल गई है। कोविड नियमों के साथ अन्य राज्यों के पर्यटक भी यहां आ सकते हैं, इस दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाना आवयश्क होगा। तीनो कोविड टेस्ट में से किसी एक का होना अनिवार्य है।
इन दिनों यहां जापान का राष्ट्रीय पुष्प ब्लू पॉपी, फ्रीटीलारिया, हिमालियन स्लीपर, हत्था जड़ी समेत कई प्रजातियों के फूल खिले हुए हैं। यह फूलों की घाटी 87.50 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली है। यहां जुलाई से अगस्त के बीच का समय घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है।
फूलों की घाटी में इस साल बड़ी संख्या में पर्यटकों की आने की संभावना है क्योंकि हाईकोर्ट द्वारा चार-धाम यात्रा पर रोक लगाने के बाद पर्यटक इस खूबसूरत घाटी में घूमने का प्लान बना रहे हैं। पिछले साल फूलों को घाटी 15 अगस्त को खोली गई थी और इस दौरान 942 पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया था, इस साल फ़ूलों की घाटी पिछले साल की तुलना में 45 दिन पहले खुल रहा है। जुलाई से अगस्त माह घाटी में 300 से अधिक प्रजाति का फूल खिलते हैं।