गुजरात के राजकोट शहर में कालावड रोड पर स्थित TRP गेम जोन में शनिवार शाम 4.30 बजे भीषण अग्निकांड में 12 बच्चों समेत 26 लोगों की मौत हो गई। 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ेगी। कई लोग अभी भी लापता हैं। घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि एक ढांचा ढह जाने के कारण उन्हें बचाव के काम में दिक्कत हो रही है। एएनआई ने दमकल अधिकारी आईवी खेर के हवाले से बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. हमें लापता लोगों के बारे में कोई संदेश नहीं मिला है। हमें आग बुझाने के अभियान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अस्थायी संरचना ढह गया है और हवा का वेग तेज है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक गेम जोन से 15 से 20 बच्चों को बचाया गया है।
बताया जा रहा है कि कफन कम पड़ने पर लाशों को लपेटने के लिए चादरें मांगनी पड़ीं. शव इस हद तक जल चुका है कि परिजन अपनों को पहचान भी नहीं पा रहे हैं। इसलिए उनके डीएनए के बारे में जो जानकारी की जा सकती है, वह हासिल की जा रही है। इसके अलावा, कई माता-पिता उसकी गलतियों की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल 13 से ज्यादा लोगों के शव राजकोट सिविल अस्पताल लाए जा चुके हैं। अभी भी ये संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि घटना स्थल के साथ-साथ अस्पताल में भी दुखद दृश्य देखने को मिल रहा हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मामले की जानकारी मिलने पर एक्स पर ट्वीट किया, “राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है गुजरात के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा, ”राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और
राहत कार्यों के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए गए हैं।
#WATCH | Gujarat: A massive fire breaks out at the TRP game zone in Rajkot. Fire tenders on the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/f4AJq8jzxX
— ANI (@ANI) May 25, 2024
#WATCH | A fire broke out at a factory in the Mundka area of Delhi. A total of 26 fire tenders were present at the site. More details awaited.
(Source: Fire) pic.twitter.com/8Cm45PL77h
— ANI (@ANI) May 25, 2024