जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए ऋषिकेश निवासी विकास गुरुंग का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है। तिरंगे में लिपटे भारत मां के सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पहले जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सेना और वहां मौजूद लोगों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी।
रविवार दोपहर दो बजे शहीद जवान का शव उनके घर पहुंचा। तिरंगे में लिपटा भारत माता के सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग शहीद के घर पहुंचे। सेना के वाहन से शहीद के पार्थिव शरीर को जब घर में उतारा गया तो लोगों ने भारत माता की जय, विकास तेरा यह बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान के नारे लगाने शुरू कर दिए। बेटे के शव को देखकर विकास गुरुंग की मां, पिता और बहन उनसे लिपट गए। यहां मौजूद कोई भी शख्स अपनी आंखों से आंसुओं के सैलाब को नहीं रोक पाया।
लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इससे पूर्व गुमानीवाला के शहीद अमित मार्ग पर जहां जहां भी से होकर शहीद विकास के पार्थिव शरीर को लेकर सेना का वाहन गुजरा। वहां सड़क के दोनों ओर शहीद की झलक पाने को लोगों की भारी भीड़ खड़ी रही।
ईद के दिन जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में तैनात गोरखा राइफल की 2/3 प्लाटून की सैन्य टुकड़ी, जिसमें विकास भी शामिल था, सुबह सीमा पर पेट्रोलिंग कर रही थी। करीब साढ़े आठ बजे सीमा पार से दुश्मन ने अचानक सैन्य टुकड़ी पर फायरिंग खोल दी। सेना ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। मगर, तभी एक मोर्टार विकास गुरुंग को लग गया, जिससे वह वीरगति को प्राप्त हो गया। ')}