जम्मू-कश्मीर पुलवामा जिले में गुरुवार शाम हुए एक बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवानों के शहीद होने की खबर है। इन जवानों में उत्तराखंड को दो जाबांजो ने भी अपनी शहादत दी है। जानकारी के अनुसार उधमसिंहनगर जिले के रहने वाली सीआरपीएफ जवान वीरेन्द्र सिंह और उत्तरकाशी जिले के ग्राम बनकोट के निवासी सीआरपीएफ जवान मोहन लाइस हमले में शहीद हुए हैं।
उधमसिंह नगर के खटीमा में गाँव मोहम्मदपुर के रहने वाले वीरेन्द्र सिंह अभी कुछ दिन पहले ही वो अपनी बटालियन से छुट्टी लेकर अपने घर आये थे और इस दौरान वो पूरे 20 दिन गाँव में रहे और अभी बस 2 दिन पहले ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में वापस अपनी बटालियन में शामिल हुए थे।
वीरेन्द्र सिंह के परिवार में उनके पिता दीवान सिंह उनकी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं जिनमे बेटी राही 5 साल की और बेटा रेहान ढाई साल का ही है।
इस पूरे आतंकी हमले के बाद इस पर शहीद वीरेन्द्र सिंह के बहनोई रामकिशन ने बताया कि गुरुवार यानी 14 फ़रवरी की सुबह ही वीरेन्द्र सिंह की अपनी पत्नी रेनू से फ़ोन पर बात हुई थी। इस दौरान वीरेन्द्र सिंह ने कहा था कि वो अपनी बटालियन के साथ जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे हैं।
आपको बता दें कि घर पर अभी भारतीय सेना से कोई अधिकारिक खबर नहीं आयी है पर समाचार चैनलों और सोशल मीडिया के जरिये मिल रही खबरों से ये पुख्ता हो रहा है कि 45 बटालियन में वीरेन्द्र सिंह नाम से यही जवान है। इस खबर के मिलने के बाद से घर में मातम छाया हुआ है, घर वालों के साथ-साथ पूरे गाँव के लोगों के भी आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। घर वाले शकुशल लौटने के लिए भगवान् से प्राथना कर रहे हैं, आधिकारिक रूप से अभी तक वीरेन्द्र की शहादत की खबर घर में नहीं आई है।
')}