मुख्यमंत्री आवास में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज, देहरादून में वाइरोलाजी लैब का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत कम समय में यह लैब प्रारंभ की गई है। इससे अब हमारी टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिग में लैब में तैनात अधिकारियों से भी बात की। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, सचिव श्री अमित नेगी, श्री नितेश झा, श्रीमती राधिका झा, एनएचएम उत्तराखंड के निदेशक श्री युगल किशोर पंत उपस्थित थे।
लॉकडाउन में उत्तराखंड नौ पहाड़ी जिलों में अस्पताल खुलेंगे-
राज्य सरकार ने राज्य के नौ पहाड़ी जिलों अस्पताल पहले की तरह खोलने का फैसला किया है। ये वह जिले हैं, जहां एक भी कोरोना मरीज नहीं है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि कोविड-19 के दृष्टिगत पहाड़ी जनपदों में स्वास्थ्य संबंधी और प्रदेश में अर्थव्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिये कुछ निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश के जो नौ पहाड़ी जनपद हैं, जिनमें कोई भी कोविड-19 का मरीज नहीं है, वहां अस्पताल अब पूर्व की भांति खुल जाएंगे। नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून में कोविड-19 के एक्टिव मामलें हैं। इन जिलों को रेड जोन में भी रखा गया है इनमे मेला अस्पताल हरिद्वार, दून हॉस्पिटल देहरादून, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी को कोरोना इलाज के लिए रखा गया है।