उत्तराखंड में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज कुल 361 सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे 360 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं और एक सैंपल पॉजिटिव आया है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी एक सख्स में कोरोना पाया गया, कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने पर व्यक्ति को 14 दिन क्वारंटीन किया गया था।
इस व्यक्ति की पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, इसके बाद भी एहतियात के तौर पर उसे 14 दिन के क्वारंटीन में रखा गया था। अब मरीज की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नैनीताल जिले से यह 10वां कोरोना पॉजिटिव मामला है। उत्तराखंड में अब तक 25 मरीज ठीक हो चुके हैं आज भी उत्तराखंड से 285 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए इस तरह कुल 327 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।