जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी एवं स्वीप कला जत्था उत्तरकाशी के तत्वाधान में जनपद के विभिन्न गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
विकासखंड नौगांव के गांवों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत- प्रतिशत मतदान हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से मतदाता शपथ, महिला चौपाल, नये-युवा एवं दिव्यांग मतदाता, रंगोली, मेहंदी, पोस्टर चित्रण, भाषण, निबंध, स्लोगन, गीत एवं नुक्कड़ नाटक, रैली और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कम मतदान वाले केंद्रों में पहुंचकर जनसंवाद किया जा रहा है।
स्वीप कला जत्था, विकासखंड नौगांव के प्रभारी शिक्षक व रंगकर्मी सुरक्षा रावत का कहना है कि चुनाव बहिष्कार एवं कम मतदान वाले केंद्रों में पहुंच कर विशेष सक्रियता के साथ जनसंपर्क किया जा रहा है। मतदाताओं को 100% मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नए मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में उन्हें विस्तार से बताया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता रथ में सुसज्जित पोस्टर, फ्लेक्स और ऑडियो- वीडियो के माध्यम से स्कूल से लेकर गांव तक सभी को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन मिल रहा है। रोड मैप बनाकर दुर्गम क्षेत्रों के गांवों तक पैदल पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक सुरक्षा रावत को शिक्षक बसुदेव रावत, नरेश रावत, विनोद मल्ल, प्रताप पंवार, दुर्गेश राणा एवं कला जत्था में शामिल ध्रुव नौटियाल, ऋषभ, रिया, राशि एवं दिव्या आदि छात्र- छात्राओं का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।