उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड में सात अक्टूबर को आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। खासकर कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का अनुमान है इसे लेकर मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक पांच अक्तूबर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, छह को कुमाऊं के लिए ऑरेंज और गढ़वाल के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट है। सात अक्टूबर को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन को सूचना भेज दी गई है। सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, चमोली जनपदों में आगे भी लगातार बारिश जारी रहेगी।
मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि इस दौरान सवेंदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इस दौरान यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। बता दें मॉनसून वापस जा रहा है लेकिन फिर भी कुछ इलाकों में अभी बारिश के आसार बने हुए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग, आईएमडी ने पूरे उत्तरभारत में दोबारा हल्की बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की है उन्होंने बताया कि फिलहाल मानसून के पीछे हटने का कोई संकेत नहीं है।