13 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे उत्तराखंड में पहुंच गया है। मौसम विज्ञान ने मानसून के उत्तराखंड पहुँचने पर सूचना दी कि राज्य के सभी जिलों में बारिश का सिलसिला अब तेज हो सकता है। साथ ही अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जिसमे कहा गया है कि 14 जून से 17 जून तक कई जिलों में बारिश भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मानसून का प्रभाव छा गया है।
आज राज्य के कई इलाकों में बारिश होगी, जिसमे बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 15 जून को नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। 16 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है। 17 जून को पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, देहरादून और नैनीताल जिलों में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने, इस वजह से राजमार्ग, लिंक मार्गों के अवरुद्ध होने, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नाला एवं नदियों में पानी बढ़ने, निचले इलाकों में जलभराव को लेकर आगाह किया है। विशेषकर पहाड़ी इलाकों में बारिश के समय यात्रा करने के दौरान पर्याप्त सावधानी रखने को कहा गया है।