देहरादून: उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम फिर बदलने जा रहा है। राज्य में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग इस सम्बन्ध में अलर्ट भी जारी किया है। जानकारी के अनुसार, 25 फरवरी से राज्य में मौसम बिगड़ने शुरू होगा और 27 और 28 फरवरी को बहुत अधिक बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने फरवरी के आखिरी दो दिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, 25 और 26 फरवरी को राज्य के अधिकतर जनपदों के 3200 मीटर व उससे अधिक उचाई वाले क्षेत्रो में तथा 27 फरवरी को राज्य के 2800 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रो में तथा 28 फरवरी और 01 मार्च को राज्य के 2500 मीटर व उससे अधिक उचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी होने की संभावना है।