कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत ने कुल 61 पदकों के साथ चौथे स्थान पर समाप्त किया है। भारत ने कुल 22 स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले, इसके अलावा भारत के खाते में 16 रजत और 23 कांस्य पदक के साथ शानदार प्रदशर्न किया जबकि इस साल निशानेबाजी और तीरंदाजी जैसी प्रतियोगिताओं को इस कामनवेल्थ गेमों से बाहर किया गया था, नहीं तो कम से से कम 10 पदक भारत के खाते में अधिक होते। आपको इस पोस्ट में भारत के स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम बताने जा रहे हैं जो निम्न हैं-
पहला गोल्ड मेडल- राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के पहला स्वर्ण पदक भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने दिलाया। उन्होंने 49 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।
दूसरा गोल्ड मेडल- भारोत्तोलक जेरेमी लेलरिनूंगा ने कुल 300 किलोग्राम का भरा उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया
तीसरा गोल्ड मेडल- वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अचिंत शेउली ने 73 किलोग्राम भारवर्ग में कुल 313 किलोग्राम वजन उठा कर भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया।
चौथा गोल्ड मेडल- लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की ने लॉन बॉल गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाया।
पांचवा गोल्ड मेडल- जी. साथियान, हरमीत देसाई, शरत कमल और सानिल शेट्टी ने टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।
छठा गोल्ड मेडल- बजरंग पुनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती मुक़ाबले भारत को छठा गोल्ड दिलाया।
सातवां गोल्ड मेडल– पैरा-पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।
आठवां गोल्ड मेडल- साक्षी मलिक ने महिलाओं के 62 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती मुक़ाबले में भारत को गोल्ड दिलाया।
नौवां गोल्ड मेडल- कुश्ती में दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
दसवां गोल्ड मेडल- रवि दहिया ने पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीता।
11वां गोल्ड मेडल- विनेश फोगाट ने भारत को कुश्ती में गोल्ड दिलाया।
12वां गोल्ड मेडल- भारतीय पहलवान नवीन कुमार ने 74 किलो भारवर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद ताहिर शरीफ़ को हरा कर 12वां स्वर्ण पदक भारत को दिलाया।
13वां गोल्ड मेडल- बर्मिंघम कॉमनवेल्थ पैरागेम्स 2022 में भाविना हसमुखभाई पटेल ने पैरा-टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
14वां गोल्ड मेडल- नीतू घनघस ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मिनिमम वैट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता।
15वां गोल्ड मेडल- बॉक्सर अमित पंघाल ने 48-51 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
16वां गोल्ड मेडल- भारत के एल्डोस पॉल ने पुरुषों के ट्रिपल जंप मुक़ाबले में 17.03 मीटर की छलांग लगा कर गोल्ड मेडल जीता
17वां गोल्ड मेडल- निख़त ज़रीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला बॉक्सिंग के 48-50 किलो भारवर्ग का गोल्ड मेडल जीता।
18वां गोल्ड मेडल- अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला ने 7 अगस्त को टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में गोल्ड मेडल जीता।
19वां गोल्ड मेडल- बैडमिंटन महिला एकल मुक़ाबलों में भारत की पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल जीता।
20वां गोल्ड मेडल- लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के फ़ाइनल में मलेशिया के ज़ी योंग एनजी को कड़ी प्रतिस्पर्धा में हराकर स्वर्ण पदक जीता।
21वां गोल्ड मेडल- बैडमिंटन में पुरुष डबल्स में सात्विक रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया।
22वां गोल्ड मेडल- अचंता शरत कमल ने टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स मुक़ाबले में गोल्ड मेडल जीता।