योग दिवश 2018(21 जून) देहरादून के लिए यादगार बनने जा रहा है, क्योंकि इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा देहरादून में राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी भी सिरकत करेंगे। पिछले साल लखनाऊ मेंयोग दिवश का राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
भारत सरकार के आयुष विभाग के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को पत्र लिखकर यह सूचना दी है कि देहरादून इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का केंद्र होगा। कार्यक्रम का स्थल वन अनुसंधान संस्थान के पास होगा। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
')}