21 जून को विश्व योग दिवश उत्तराखंड सहित पुरे देहरादून के लिए यादगार होगा। योग दिवश को लेकर साभी तैयारियां अब पूरी हो चुकी हैं। 18 और 19 जून को एफआरआई के कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल तय की गई है। योग दिवश पर पीएम मोदी के साथ योग करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 50 हजार के पार पहुँच गया है इसके साथ ही अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की शनिवार को हुई बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बारिश होने की स्थिति मैं भी योगदिवश के लिए पूरी तैयारी की गई है। बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं, सुरक्षा आदि की ठोस व्यवस्था कर ली गई है। 1000 बसें रेंजर्स ग्राउंड में रहेंगी। यहां से ये हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य रूट पर प्रतिभागियों के लाने के लिए रवाना होंगी। रूट चार्ट और किस बस में कौन आएगा, इसकी लिस्ट बना ली गई है। कुल मिलकर कहें तो योग दिवश पर उत्तराखंड सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। दरअसल उत्तराखंड के लिए यह एक एतिहासिक पल होगा, बता दें कि 21 जून को सुबह पांच बजे के बाद एफआरआई में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ')}