उत्तराखंड के मुख्यमत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत फिलहाल उलझनों में उलझे हैं ज्ञात हो कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दरबार में ज़हर खाकर आत्महत्या करने वाले प्रकाश पांडे के मामले में राज्य सरकार लगातार घिरती नजर आ रही है। त्रिवेन्द्र सरकार को घेरने के लिए विपक्ष का बड़ा मुद्दा हाथ लगा है, देखने वाली बात होगी कि सरकार इस मुद्दे पर कब तक बहस को समाप्त कर सकेगी, इस खबर से हटकर एक खबर ये भी है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों उत्तराखंड में जमीन तलाश रहे हैं।
इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड के सीएम को पत्र भी लिखा है अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या बात हो गयी कि योगी उत्तराखंड से जमीन मांग रहे हैं तो आपको बता देते हैं दरअसल, योगी बदरीनाथ धाम में अपने राज्य के लोगों के लिए विश्राम गृह बनवाना चाहते हैं, जहां श्रद्धालु आराम कर सकें। भगवान के प्रति आस्था रखने वाले हर श्रद्धालु की कामना होती है कि वो बदरीनाथ धाम एक बार जरूर आये।
यूपी के लोगों की इसी इच्छा को पूरा करने के उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशवासियों की लिए बदरीनाथ में भवन निर्माण करवाना चाहते हैं ताकि उत्तरप्रदेश से बदरीनाथ दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु भवन में आराम से रह सके। सीएम योगी आदित्यनाथ के पत्र को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने भी गंभीरता से लिया है। बताया जा रहा है कि सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को जमीन तलाशने का जिम्मा भी सौंप दिया है।
यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड में इस तरह के भवन निर्माण में रूचि ये बताता है कि अपनी प्रदेश की जनता को यात्रा में आनी वाली कठनाई को दूर करना चाहते हैं। इस तरह के प्रयास से आने वाले समय में उत्तरप्रदेश से आने वाले श्रधालुओं के लिए यह एक बड़ी सौगात कही जा सकती है क्योंकि उत्तरप्रदेश से काफी मात्र में हर साल लाखों श्रद्धालु बदरीनाथ आते हैं, बदरीनाथ मन्दिर में नर-नारायण विग्रह की पूजा होती है और अखण्ड दीप जलता है, जिसे अचल ज्ञानज्योति का प्रतीक माना जाता है। ')}