वर्तमान समय में जनपद रुद्रप्रयाग में चल रही भर्ती प्रक्रिया हेतु आज दिनांक 30 जून 2022 को भर्ती केन्द्र गुलाबराय मैदान रुद्रप्रयाग में एक दिवस हेतु निर्धारित 600 में से 470 पुरुष अभ्यर्थी उपस्थित रहे। अपने दस्तावेजों को दिखाने तथा शारीरिक मानक परीक्षा (लम्बाई एवं सीने की माप) देने के उपरान्त अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में अपना दमखम दिखाया गया।
क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद, चिनिंग अप (बीम), दण्ड-बैठक तथा दौड़ में प्रतिभाग किया गया। कल दिनांक 01 जुलाई को भी निर्धारित 600 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा गुलाबराय मैदान में होगी। दिनांक 02 जुलाई को निर्धारित कुछ अभ्यर्थियों के साथ ही 02 एवं 03 जुलाई 2022 को ऐसे महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी जिनका अपनी पूर्व की तिथियों में अन्य कोई परीक्षा रही हो या स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों या चोट से ग्रसित रहे हों द्वारा अपना सम्बन्धित दस्तावेजों को यानि अन्य परीक्षा होने विषयक प्रूफ तथा चिकित्सीय प्रमाण पत्र के आधार पर ही भर्ती केन्द्र गुलाबराय मैदान में शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा करायी जायेगी।
पुनः जोर देकर याद दिलाया जाता है कि ऐसी महिला अभ्यर्थिनियां भी जो उपरोक्तानुसार कारणों से शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा से वंचित रह गयी थीं, उनको भी दिनांक 02 अथवा 03 जुलाई 2022 को गुलाबराय मैदान में ही उपस्थित होना है। इन दो दिवसों मे दी गयी तिथियों के अतिरिक्त अन्य कोई भी तिथि देय नहीं होगी।