सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में ऋषिकेश की नमामि बंसल ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है नमानी को पुरे देश में 17 वीं रैंक हासिल हुई हैं नमामि ने अब तक चौथी बार यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है और ये काम उन्होंने बिना किसी कोचिंग के घर पर ही किया है उनका कहना है कि इंटरनेट को पढ़ाई का सबसे अच्छा माध्यम बनाया जा सकता है यूपीएससी की प्रदेश टॉपर नमामि ने बताया कि उनका उत्तराखंड से पलायन रोकने और बालिका शिक्षा पर अधिक फोकस रहेगा।
नमामि के पिता राज कुमार बंसल की नगर में बर्तन की दुकान है। नमामि बंसल कक्षा 10वीं में 92.4 व 12वीं में 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर तीर्थनगरी ऋषिकेश का नाम रोशन किया था। होनहार नमामि ने बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स लेडी श्रीराम विश्वविद्यालय, दिल्ली व एमए ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी से अर्थशास्त्र विषय से किया। एमए में ओपन यूनिवर्सिटी की टॉपर रही नमामि को राज्यपाल डा. केके पॉल ने 17 अप्रैल -2017 को गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया था। ')}