गुरुवार की दोपहर पतंजलि में एक पत्र मिला। इसको सुरक्षा अधिकारी के पास ले जाया गया। पत्र में लिख गया है कि अज्ञात लोगों से जानकारी मिली है कि हरिद्वार में चारों ओर आतंकी घूम रहे हैं। वह कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उनकी विशेष निगाह पतंजलि योगपीठ पर है। वह पतंजलि पर अटैक कर सकते हैं। पत्र पढ़ने के बाद पतंजलि में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सुरक्षा अधिकारी मांगेराम ने इसकी शिकायत बहादराबाद थाने में देकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की गयी पत्र कहां से आया है, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।
इसके साथ साथ सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि हालांकि जो तिथि बताई थी वह निकल चुकी है। इसके बाद भी चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए। योगपीठ कैंपस की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। उधर बहादराबाद पुलिस पतंजलि पर विशेष निगाह रख रही है। जबकि पतंजलि ने भी अपनी सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया है। प्रत्येक सुरक्षाकर्मी को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि पहले भी हरिद्वार से बड़े आंतकी गिरफ्तार किये जा चुके हैं इसलिए चौकसी बरतनी जरूरी है . ')}