नैसर्गिक सौंदर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध डोडीताल में महाराष्ट्र और गुजरात के पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। पर्यटक दल जिला मुख्यालय से होते हुए भटवाड़ी ब्ल क के डोडीताल पहुंच रहे हैं और यहां के रमणीय स्थान का लुत्फ उठा रहे हैं। डोडीताल उत्तरकाशी जिले का विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से डोडीताल की दूरी 40 किलोमीटर है, इसमें से 22 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर संगम चट्टी तक मोटर मार्ग से होते हुए पर्यटक यहां से पांच किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर अगोड़ा गांव में पहला पड़ाव करते हैं। यहां पर्यटक होम स्टे करते हैं।
उसके बाद पर्यटक यहां से 12 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर दूसरा पड़ाव मांझी पहुंचते हैं। यहां पर पर्यटक फारेस्ट कैंप साइट और ग्रामीणों की छानियों में रात गुजारते हैं। इसके बाद पर्यटक यहां से पांच किलोमीटर की पैदल दूरी तय करते हुए अपने मुख्य स्थान डोडीताल पहुंचते हैं। 3024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित डोडीताल की सुंदरता को देखकर पर्यटक आनंद में डूब जाते हैं।
बेहद खुबसूरत है ये जगह –
संगमचट्टी से पांच किमी पैदल अगोड़ा तथा यहां से बेवरा, छोटी व बड़ी उड़कोटी, मांझी होते हुए 17 किमी ट्रैकिंग कर डोडीताल पहुंचते है। चारों ओर पहाड़ व घने जंगल से घिरे डोडीताल की खूबसूरती देखते ही बनती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसलिए डोडीताल झील को गणेशताल भी कहते हैं।
इस झील से भागीरथी की सहायक नदी असी गंगा निकलती है, जो उत्तरकाशी के पास गंगोरी में भागीरथी में मिलती है। यहां भगवान गणेश व मां अन्नपूर्णा का मंदिर भी है।
')}