देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 आईएसबीटी देहरादून में 2-लेन वाई शेप के नवनिर्मित फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। आईएसबीटी के समीप हरिद्वार बाईपास की ओर 2-लेन वाई शेप फ्लाईओवर की लम्बाई 387.25 मीटर, पहुंच मार्ग की लम्बाई 210 मीटर व कुल लम्बाई 597.25 मीटर है। इसकी लागत 33 करोङ 26 लाख रूपये है।
आईएसबीटी फ्लाईओवर के डिजाइन के वक्त ही तत्कालीन मेयर विनोद चमोली ने वाईशेप फ्लाईओवर भी साथ में बनाने का सुझाव राष्ट्रीय राजमार्ग को दिया था, लेकिन उस वक्त तत्कालीन सरकार ने वाईशेप को मंजूरी नहीं दी। बाद में वाईशेप फ्लाईओवर को मंजूरी मिली और काम शुरू हुआ। इसे पहले ही तैयार हो जाना था, लेकिन डिजाइन में तकनीकी दिक्कत के कारण निर्माण में एनएच को एक्सटेंशन लेना पड़ा था। यह फ्लाईओवर वन-वे है। मसलन रिस्पना पुल से डाट काली मंदिर की ओर जाने वाले वाहन ही इस फ्लाईओवर से गुजर सकेंगे।