सोमवार को दोपहर के समय ही देहरादून का आसमान पूरी तरह बादलों से ठक गया और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिस हुई बारिस की वजह से बढ़ रही उमस से राहत मिली देहरादून में आज और कल बारिस अच्छी बारिस हो सकती है
मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कर दिया हैं अगले 2-3 भारी बारिस का अनुमान जताया गया है जिस से लोगों को कम यात्रा करने की हिदायत की गयी है हालाँकि चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चलती रहेगी लेकिन लोगों को चेतावनी जारी कर दी गयी है
पहाड़ी क्षेत्रों में रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और पिथोरागढ़ को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है 2 दिन बाद बारिस फिर से सामान्य होने के आसार हैं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद देखा गया है कि सोमवार को उत्तराखंड के आसमान में बादल गर्जना कर रहे हैं बारिस आना तो एक अच्छी बात है लेकिन उत्तराखंड के लिहाज से तो बारिस किसी आपातकाल से कम नहीं होती इसलिए सावधानियां बरतना जरुरी है. ')}