शनिवार को तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ से हरिद्वार जाने वाला हेलीकाप्टर उड़ान भरने के मात्र 100 मीटर की दुरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया दुर्घटना में 1 इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 2 पायलट और 5 तीर्थयात्री घायल हो गये
घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया गया शुक्रवार को गुजरात के तीर्थयात्री केदारनाथ के दर्शन के बाद शनिवार सुबह बदरीनाथ जी के दर्शन के बाद हेलीपेड़ पहुंचे बताया जा रहा है कि हवा के कम दबाव के कारण हेलीकाप्टर का बैलेंस नहीं बन पाया और जमीन पर तिरछा होकर गिर पड़ा
असम निवासी इंजीनियर विक्रम लांबा हेलीकॉप्टर का दरवाजा खोलकर नीचे कूद गए, लेकिन वह तेज गति से चल रहे पंखे की चपेट में आ गए पंखो से उनके शारीर के कई टुकड़े हो गये मृतक इंजीनियर के घर सुचना दी गयी है पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि घायल हुए सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें वाहन से हरिद्वार भेजा गया.
')}