बिहार के कई हिस्सों में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से 29 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से 6 लोगों की मौत दीवार गिरने के कारण हुई जबकि बाकी की मौत बिजली के कारण हुई। कई लोग घायल हुए हैं जिसके आंकड़े आपदा प्रबंधन की और से तेयार किये जा रहे हैं मौत के कारणों ने तूफ़ान और आसमानी बिजली रही राज्य के कुछ हिस्सों में जोरदार ओलावृष्टि भी हुई जिस से काफी नुकसान हुआ है बिहार राज्य आपदा प्रबंधन ने इस बात की जानकारी दी है। राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपए मुआवजे की घोषणा कर दी है।
तेज आंधी और तूफान की वजह से पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में बिजली की चपेट में आने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि जमुई जिले में पांच, पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी में चार, भागलपुर में तीन और वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों से एक-एक व्यक्ति के मरने की खबर है। इसके आलावा झारखण्ड से भी 4 लोगों की मरने की खबर है. ')}