वैसे तो बदरीनाथ धाम रोड पर हर साल जाम की दिक्कतों से दो चार होना पड़ता है लेकिन इस साल 2013 के बाद यहाँ सबसे बड़े जाम लग गया रविवार का दिन पर्यटकों के लिए मुसिबतों का दिन रहा
शुक्रवार को हाथी पहाड़ के के खिसक जाने से यात्रा बाधित हो गयी थी जिसके शनिवार को मार्ग को फिर से सुचारू किया गया लेकिन रोड का संकरा होने के कारण वाहनों को नेकलने में समय लग रहा था जिसके चलते 25 किमी जाम लग गया
बदरीनाथ हाईवे पर मारवाड़ी से हेलंग तक 15 किमी लम्बा पर वाहनों के पहिये थम गये। वहीं बदरीनाथ की ओर से आ रहे वाहनों की भी विष्णुप्रयाग से गोविंदघाट तक लाइन लग गई। जिसके बाद यहां पुलिस ने मोर्चा सम्भाला और तीन घंटे की मसक्कत के बाद वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करवाया गया
साम को 4 बजे जाम को पूरी तरह हटाया जा सका अगले 2-3 दिन ये स्थिति हर दिन आ सकती हैं क्योंकि सड़क का चौडीकरण का कार्य भी चल रहा है जिससे बाहनों की आवा जावी पर असर पड़ रहा है.
25 हेमकुंड साहिब की यात्रा भी शुरू होनी वाली है जिसके बाद यह रूट और जादा बिजी हो जायेगा प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए पहले से ही कमर कस दी है.
')}