आने वाले 22 मार्च को देहरादून में बड़ा रोजगार मेला लगने जा रहा है, सुबह आठ बजे से ही मोडल कैरीयर सेंटर, क्षेत्रीय सेवानियोजन कार्यालय में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, अगर आप भी पढ़े लिखे बेरोजगार हैं तो आपके लिए भी मौका है। आप अपने साथ अपने डाक्यूमेंट्स लेकर जरूर पहुंचे।
आपको बता दें कि इस तिथि से पहले आपको अपना नाम माडल करियर सेंटर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में अंकित कराना होगा। इस बार विभिन्न कंपनियां बैरोजगार युवक युवतियों का साक्षात्कार कर नौकरी के लिए चयनित करेंगी।
जिला सेवानियोजन अधिकार ने इस बात की जानकारी देकर कहा कि कौशिक विकास मिशन और टूरिस्म एंड हॉस्पिटेलिटी स्किल कौंसिल के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत कुल 2100 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है।
नौकरी के लिए योग्यताएं-
योजगार मेले में आवेदकों को शैक्षिक योग्यता 10 वीं और 12 वीं पास के अलावा होटल प्रबंधन में डिप्लोमा और होटल प्रबंधन में स्नातक अथवा व्यापार प्रबंधन में स्नातकोतर होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
इस मेले में आपको अपने मूल प्रमाण-पत्रों एवं उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो एवं आई.डी प्रूफ सहित उपस्थित होना होगा। यदि आप इच्छुक हैं तो 21 मार्च तक किसी भी कार्यदिवस पर अपना पंजीयन कराना ना भूलें। ')}