रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के कुछ गॉव में करीब एक माह से बाघ ने सबको घरों में छुपने पर मजबूर कर रखा है बाघ साल तोड़कर भी मवेशियों का शिकार कर रहा है अब तक 1 दर्जन मवेशियों को बाघ अपना निवाला बना चूका है साम होते ही गॉंव में लोग अपने घरों में दुबक जाते जाते हैं
चंद्रापुरी, पाली, रंयासू, क्यार्क, हाट, नेली गावों में लगातार बाघ आ रहा है जिस से लोग सहमे हुए हैं शुक्र है अभी तक बाघ ने किसी को नुकसान नहीं पहुँचाया क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जंगलात विभाग जल्द से जल्द क्षेत्र में पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़ा जाए. ')}