अमेरिका ने अफगानिस्तान और पकिस्तान की बॉर्डर पर बने आईएस के टनल और सुंरंग को निशाना बनाकर बमों की मदर कहे जाने जाने वाले 10000 किलोग्राम वाला बम फेंक डाला जिसके फटने के साथ का रास्ता स्वाह हो गया . इस बात की पुष्टि खुद अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की उन्होंने कहा की उन्हें अपनी सेना पर गर्व है उनका ये अभियान सफल हुआ है
गौरतलब है की पकिस्तान और अफगानिस्तान से आईएस की जडें जुडी हुई हैं यह अमेरिका ही नहीं सारा संसार जान गया है ट्रम्प ने अपने तीखे स्वरों मैं इस लड़ाई को जारी रखने की बात कही उन्होंने कहा की उन्हें अपनी सेना पर पूरा भरोषा है और वो ऐसे ही कई और अभियानों में कामयाबी हासिल करेंगे यह बम अफगानिस्तान के नगरहार प्रांत में गिराया गया बम इतना शक्तिशाली था की पूरा इलाके मैं भूकंप जैसी स्तिथि हो गयी थी
देखिये विडियो –
https://twitter.com/CENTCOM/status/852852576743763968 ')}