इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 129 लोगों की मौत हो गई। दरअसल अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुराबाया के बीच मैच कांजुरुहान स्टेडियम में हुआ। अपने घरेलू मैदान पर अरेमा के 3-2 से हारने के बाद दर्जनों प्रशंसक मैदान में उतरे। टाइम्स ऑफ इंडोनेशिया ने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने समर्थकों को मारकर और लात मारकर भीड़ को काबू में रखने की कोशिश की, इससे मैदान पर माहौल बिगड़ने लगा।
अधिकारियों ने मैदान पर और स्टैंडों पर आंसू गैस के गोले दागे, जिसके बाद भगदड़ मच गई। रविवार को पुलिस अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या की जानकारी दी है। अफिंटा के मुताबिक, आंसू गैस के गोले के प्रभाव से बचने के लिए सैकड़ों प्रशंसक निकास द्वार की तरफ भागे। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुचलने और दम घुटने के कारण 34 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अफिंटा के अनुसार, 300 से अधिक लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन इनमें से कई ने रास्ते में या फिर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती 180 घायलों में से कई की हालत लगातार बिगड़ रही है, ऐसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। अब तक कुल 129 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
Over 125 people were killed tonight in riots that broke out at a football match in Indonesia. At least another 180 people were hospitalized. pic.twitter.com/SYOlyLqEGg
— Happy Camper 😎 (@HappyCamper2626) October 2, 2022