सियासी उथल-पुथल के बीच ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। वह मात्र 44 दिन ही पीएम पद पर रहीं। उन्होंने 6 सितंबर को पीएम पद की शपथ ली थी। लिज ट्रस ने कहा कि वह यूके के प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा दे रही हैं। उनके आर्थिक कार्यक्रम को स्वीकार्यता नहीं मिली जिससे बाजारों में गिरावट आई और इसने उनकी कंजर्वेटिव पार्टी को भी विभाजित कर दिया। लिज ट्रस ने कहा, जब तक उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता, मैं पीएम पद पर बनी रहूंगी।
बता दें कि इससे पहले उनकी कैबिनेट की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन गोवा मूल के पिता और तमिल मूल की मां की संतान ब्रेवरमैन को 43 दिन पहले ही गृह मंत्री नियुक्त किया गया था।
भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन सकते हैं पीएम
एक नये सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि ब्रिटेन में अगर अभी कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व के लिए चुनाव कराये जाते हैं तो भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक अपनी प्रतिद्वंद्वी और प्रधानमंत्री लिज ट्रस को हरा देंगे। सर्वे में बताया गया है कि सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद लिज ट्रस को चुनने के बाद अपने फैसले पर अफसोस जता रहे हैं। यू-जीओवी के सर्वे में पाया गया है कि अगर सांसदों को फिर से मतदान करने का मौका मिलता है तो पार्टी के 55 प्रतिशत सदस्य अब सुनक को वोट देंगे, जबकि ट्रस को महज 25 प्रतिशत लोग वोट देंगे। इसमें कहा गया है कि वेंस्टमिंस्टर में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच यह पाया गया है कि कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य, लिज ट्रस को नेता चुनने के सितंबर के अपने फैसले को लेकर अफसोस कर रहे हैं।