उत्तराखंड की एक और बेटी ने उत्तराखंड और देश का नाम ऊँचा किया है अल्मोड़ा सोमेश्वर के छोटे से गाँव खैरा कोट की रहनी वाली दर्शना जोशी ने इंग्लेंड के बड़े विश्वविद्यालय कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट यूनियन(GU) की अध्यक्ष बन गयी हैं यह कारनाम करने वाली वह पहली भारतीय छात्रा हैं.
दर्शना के पिता हरीश चन्द्र जोशी दिल्ली नगर निगम में इलेक्ट्रीशियन हैं दर्शना इंग्लेंड में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं गत 19 मई को दर्शना ने प्रतिद्वन्दी डीक्लेन मैलोनी को 65% वोट पाकर हराया अब वह जुलाई में नए अध्यक्ष पद की शपथ लेंगी खैरा कोट के मूल निवासी दर्शना जोशी जी पहले से ही दिल्ली में रही और दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी किया उसके बाद वो बेन्ग्लोरू गयी जहा से उन्होंने एमएससी की डिग्री प्राप्त की जिसके बाद वो पीएचडी करने के लिए इंग्लेंड गयी हैं यह उनके साहस का परिणाम है कि विदेशी यूनिवर्सिटी में वो बतौर ग्रेजुएट यूनियन(GU) की प्रेसिडेंट बनी हैं
एक बार फिर उत्तराखंड की बेटी ने भारत का नाम विश्व में ऊँचा किया है और विदेशों में भारतियों की प्राथमिकता को दर्शाया है वो देश की करोड़ों बेटियों और विध्यार्धियों के लिए लिए मिसाल बनी हैं पूरा उत्तराखंड ही नहीं पूरा देश भी दर्शना पर गर्व कर रहा है. ')}