उत्तराखंड में भारी बारिस और आंधी से चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में कुछ जगहों पर नुक्सान होने की खबर है जहा चमोली में एक घर की छत ढह गयी जब उसपे भारी भरकम पेड़ घिर गया फिलहाल जान माल के नुक्सान की खबर नहीं है जबकि रुद्रप्रयाग में कुछ जगहों पर गेहूं की तैयार खेती को तूफ़ान से भारी नुक्सान हुआ है
सोमवार को हुई भारी बारिश थमने के बाद मंगलवार दोपहर से फिर से बारिस हुई जिस से हेमकुंड साहिब और केदार घाटी में हिमपात हुआ पहाड़ी क्षेत्र में बारिस होने की बजह से मैदानी इलाकों में पारा 35 डिग्री के नीचे आ गया है मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के कई अन्य जगहों पर थोड़ी बहुत बारिस का अनुमान है कुछ इलाकों में आसमान साफ़ रहेगा . ')}
CopyAMP code