योग ने उत्तराखंड की गोद से जन्म लिया है जो आज पुरे संसार में हर किसी को अपना बना रहा है उत्तराखंड में भी योग दिवस बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया योग आज के समय की जरूरत बन गयी है कई बीमारियाँ जो की आदमी की शिथिलता के स्वभाव से शरीर में आती हैं उनका सर्वनाश हो जाता है इसलिए योग को विज्ञान ने बड़ा महत्व दिया है जिसकी वजह से आज पूरा विश्व योग को अपने जीवन से जोड़ता चला जा रहा है
देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, हल्द्वानी, आदि जगह पर विभिनं योग शिविर आयोजित किये गए ऋषिकेश जो कि योग की राजधानी कहलाई जाती है में लोगों का बड़ा ही उत्साह दिखाई दिया योग में देश विदेश के कई लोगों ने हिस्सा लिया बारिस के बावजूद लोगों ने जमकर योग किया
प्रेमनगर में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि योग एवं आध्यात्म के प्रचार-प्रसार से भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को सम्पूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आज दुनिया के 175 से अधिक देशों में सामूहिक योग का आयोजन हो रहा है।
शांतिकुंज में विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने सुमधुर संगीत से योग की शुरुहात की। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मानकों पर आधारित योगासनों के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। नैनीताल में झील किनारे देशी और विदेशी पर्यटकों ने योग किया पुरे देश ले लेकर विदेश तक योग का ही बोलबाला रहा. ')}