बुधवार का दिन नेपाल से आये यात्रियों के लिए काल साबित हो गया तिलवाड़ा में अगस्त्यमुनि रूट पे एक अनियत्रित मेक्स ने 3 यात्रियों को कुचल दिया जिसमे 2 यात्रियों की मौत हो गयी तथा 1 घायल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद नेपाल से आये ये यात्री केदार नाथ के यात्रा पर जाने वाले थे
बताया जा रहा है कि यात्रियों का दल तिलवाड़ा ही रुका हुआ था और सुबह के समय पानी भरने के मकसद से सड़क किनारे थे तभी अगस्त्यमुनि से आ रही गाड़ी संख्या UK13TA 1214 अनियंत्रित होकर यात्रियों के ऊपर चढ़ गयी जिसमे शबीन लीगत 26 वर्ष और हीरा पहरी 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि रबी पहरी 35 वर्ष घायल हो गए घटना के बाद ड्राईवर फरार हो गया. ')}