एस ओ जी टीम जनपद चमोली एवं थाना गैरसैण पुलिस ने गुलदार की खाल के साथ किया एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार शाम को एस ओ जी टीम जनपद चमोली एवं थाना गैरसैण पुलिस संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुगतमा सैण (गैरसैंण)के पास से अभियुक्त गुड्डूलाल (25 वर्ष) पुत्र दर्शनलाल निवासी ग्राम किमोली थाना थराली जनपद चमोली को एक गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना गैरसैंण में मु.अ.सं.27/18 धारा 9/39/51वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया है। बरामद खाल की लंबाई करीब 5 फुट चौड़ाई करीब 3 फुट है,अभियुक्त को आज मा.न्याया.में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में निम्न लोग थे-
1- उ0नि0 हर्ष अरोड़ा प्रभारी sog चमोली।
2-उ0नि0 जसपाल गुसाईं थाना गैरसैण।
3-कॉ0 अजय काला sog जनपद चमोली
4-कॉन0 अरविन्द sog चमोली।
5-कॉन0 महेश्वर थाना गैरसैण।
वन्य जन्तुओं के खाल व अंग तस्करी में गुड्डू लाल अकेले था या किसी संगठित गिरोह का हिस्सा पुलिस छानबीन कर रही है। ')}