आज भी कई ऐसी जगह है जहां लोग बेटी होने पर अफसोस करते हैं। या उसे पालने- पोसने के बजाय बच्ची को कहीं छोड आते हैं। ऐसा ही एक उत्तराखंड का मामला सामने आया है। जहां रविवार की सुबह गोपश्वर में कूड़े के ढेर में एक बच्ची का मृत शव मिलने से हंगामा मच गया। गुस्साए लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक सुबह बसंत विहार मोहल्ले के खंडहर पड़े घर में बच्ची मृत शव पड़ा मिला। लोग इस खंडहर में कूड़ा फेंकते हैं। कूड़े के ढेर में पड़े भ्रूण को देखकर मोहल्ले में बवाल हो गया। बताया गया कि भ्रूण पूर्ण विकसित है। मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ में लग गई है। ')}