अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड कूड़ा फेकना एवं थूकना प्रतिषेध विधेयक 2016 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में प्रभारी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज विकास भवन प्रागण में पान मसाला थूकने पर टैक्सी चालक मनोज कुमार का चालान कर 200 ( दो सौ रूपये) का अर्थदण्ड वसूला।
उन्होंनेे कहा कि इस तरह के कृत करने पर किसी को भी नहीं बक्शा नही जायेगा। इस विधेयक का कड़ाई से पालन हो इसके लिए अनेक अधिकारियों को प्राधिकृत अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
रौशनी से जगमगाया गंगी गाँव, बीजेपी सरकार ने दिया ऐसा तोहफा, याद रखेंगे 160 परिवार
जिस स्थान-स्थान पर कूड़ा, कचरा/प्लास्टिक अन्य जीव अनाशित/सीवर बहाना आदि का निरीक्षण कर मौके पर ही चालान करेंगे इसके लिए नगरपालिका के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ')}