नोर्थ जोन चैम्पियन शिप के बाद जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी शहीद यशोधर बेंजवाल एथलेटिक्स छात्रावास अगस्त्यमुनि की लड़कियों ने पुनः उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर एक स्वर्ण तथा दो कांस्य पदक प्राप्त कर न केवल प्रदेश को बल्कि, जनपद को भी गौरवान्वित कर दीपावली का तोहफा दिया हैै।
छात्रावास की कोच महेशी आर्य ने बताया कि 2 से 6 नवम्बर तक झारखण्ड के रांची में सम्पन्न हुई नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्रावास की अंकिता ध्यानी ने अण्डर 18 वर्ग में 1500 मी की दौड़ 4ः36 मिनट में पूरी कर स्वर्ण पदक, अनीषा बिष्ट ने अण्डर 16 वर्ग में 800 मी की दौड़ 2ः18 मिनट में पूरी कर कांस्य पदक तथा सोनिया ने 2000 मी की दौड़ 6ः48 मिनट में पूरी कर कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में 27 राज्यों के 2500 से अधिक एथलीटों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें छात्रावास की तीन छात्राओं ने प्रतिभाग किया और तीन पदक हासिल किए। छात्रावास की अंकिता ध्यानी ने 2000 मी तथा अनीषा बिष्ट ने 600 मी दौड़ में 2017 में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुई 33 वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में भी क्रमशः स्वर्ण एवं कास्य पदक जीते थे। अक्टूबर माह में हुई हरियाणा के रोहतक में हुई नोर्थ जोन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में छात्रावास की 11 लड़कियों ने प्रतिभाग कर 12 पदक जीते थे।
छात्रावास की अंकिता ध्यानी लगातार हर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल कर रही है। उसने 2017 में जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 2000 मी दौड़ में स्वर्ण जीता था। अंकिता ने इस वर्ष गुजरात के बड़ोदरा में हुई नेशनल यूथ प्रतियोगिता में 3000 मी दौड़ में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। इस वर्ष अभी तक वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी हैं।
छात्रावास की लड़कियों द्वारा लगातार बेहतर प्रदर्शन करने पर खेल प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों ने कोच महेशी आर्य एवं छात्राओं को बधाई दी है। बधाई देने वालों में कबड्डी एसोसियेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र रौथाण, हरीश गुसाईं, आलम सिंह नेगी, प्रशिक्षक कमलेश जमलोकी, नवीन बिष्ट, जितेन्द्र बत्र्वाल, नागेन्द्र कण्डारी, जितेन्द्र रावत, दीपक रावत, मनवर सिंह, जीपी संन्तोषी, चिए के प्रधानाचार्य शिशुपाल कण्डारी, विक्रम नेगी आदि हैं। ')}