उत्तराखंड के चम्पावत जिले के तिलौंन में हुए एक दर्दानक हादसे में एक महिला की जान चली गयी। हादसा इतना भयानक था कि तसवीरें देख रूह कांप उठेगी। वहीं हादसे में बाइक सावार युवक और बच्ची को हलकी चोटें आई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
खबर के अनुसार लोहाघाट के भूमलाई (ईलाकोट) निवासी नवीन चंद्र पुनेठा(32) पुत्र जगदीश चंद्र पुनेठा पत्नी पुष्पा पुनेठा(26) और बच्ची रश्मि(4) को लेकर चंपावत से लोहाघाट जा रहा था। महिला बाइक पर पीछे बैठी थी। तभी वहां हाईवे पर चल रहे आल वेदर रोड़ का निर्माण कार्य चलने के कारण मिटटी पड़ी थी जिसमे बाइक फिसल गयी।
बाइक के फिसलते ही महिला सड़क पर जा गिरी इस बीच पीछे आ रहे डम्पर का पिछला पहिया महिला के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। जिसके बाद मौके पर ही महिला की जान चले गयी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रतक्ष्यदर्शियों के अनुसार महिला एक बार नीचे गिरने के बाद खडी भी हो गयी थी लेकिन दुर्भाग्य से पीछे से तेज रफ़्तार डंपर ने महिला को कुचल डाला।
')}